24 C
en

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 108 मरीजों को मिला परामर्श एवं दवाएं



स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी में दिनचर्या व योग पर जोर


भानपुर, बस्ती। शुक्रवार को भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र के अमिलहवा चौराहे पर भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा एवं नियो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया। नि:शुल्क शिविर में कुल 108 रोगियों की जांच कर दवा वितरित किया गया।


                 निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि यशकांत सिंह ब्लॉक प्रमुख रामनगर ने किया। उन्होनें कहा कि स्वास्थ्य सब से बड़ा धन है। हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। कैंप में डॉ. शरद श्रीवास्तव के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम ने रोगियों का ईसीजी, बीपी, शुगर आदि की जांच की और उचित परामर्श एवं दवा दिया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी का आयोजन रूरल अवेयरनेस फ़ॉर कम्युनिटी इवोल्यूशन एवं युवा विकास समिति के द्वारा किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. राम जी शुक्ल ने कहा कि अनियमित दिनचर्या और अनुचित खान पान के कारण हृदयरोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।


            कैंप में हृदयरोग से बचाव व ससमय उपचार के लिए लोगों को स्वास्थ्य जागरूक किया गया। बताया कि ब्लड शुगर एवं ब्लडप्रेशर का हृदयरोग से सीधा संबंध है। जी मचलना, सीने का दर्द, बाएं हाथ में दर्द, अनायास पसीना आना, छोटी छोटी बातों में घबराहट आदि हृदयरोग के लक्षण है। इस प्रकार की शिकायत रहने पर तुरंत ही चिकित्सीय परामर्श लेने का सलाह दिया। विलंब होने या लापरवाही करने डॉ. शरद श्रीवास्तव ने बताया कि खान-पान में घी, अत्यधिक मसाला, रेड मीट आदि का सेवन न करें। कहा कि नियमित योगा व व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है। टीम में राजेंद्र बारी, कमला सिंह, बृजेश पांडेय, अमरनाथ तिवारी, प्रीति, कपिल देव पांडेय शामिल रहे।


                       इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम नाथ चौधरी, जिला मंत्री उमाकांत शुक्ल, सुरेंद्र सिंह, फूलराम वर्मा, दिलीप पांडेय, संतराम शर्मा, वीरू श्रीवास्तव, रामशंकर निषाद, चंद्रभान निषाद, विपिन कुमार, रामचंद्र, राम उजागिर, सावित्री, कलावती, लल्लू प्रसाद, यशोदा, विद्यावती, सियाराम दुर्गावती, दुर्गेश सुमित्रा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment