24 C
en

गणेश पूजा को लेकर महसो चौकी पर पीस कमेटी की बैठक



वकील अहमद सिद्दीकी

 

बनकटी बस्ती.......... थाना लालगंज के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार की अध्यक्षता एवं चौकी इंचार्ज अनस अख्तर के संचालन में मंगलवार को चौकी महसो पर आगामी त्यौहार गणेश पूजा को लेकर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में दोनों समुदायों के सम्मानित नागरिक, व्यापारी, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गणेश पूजा का पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। इसे सभी लोग मिलकर शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से मनाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।


चौकी इंचार्ज अनस अख्तर ने बताया कि त्योहार के दौरान ध्वनि नियंत्रण, जुलूस मार्ग, और सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेशों से बचने और गलत सामग्री साझा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

दोनों अधिकारियों ने लोगों से आपसी सहयोग और सामंजस्य बनाए रखने की अपील की। बैठक में शामिल दोनों समुदायों के लोगों ने भरोसा दिलाया कि वे पर्व को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाएंगे।

इस अवसर पर चौकी क्षेत्र के नागरिक, व्यापारी प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment