एक ही सर्किल में 10 साल से जमे चकबंदी अधिकारी पर मनमानी का आरोप, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की हटाने की मांग
बस्ती: जिले में एक चकबंदी अधिकारी के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। कुदरहा ब्लॉक के इस्माइलपुर गांव के निवासियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर सोनूपार सर्किल के सहायक चकबंदी अधिकारी (ACO) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी लगभग एक दशक से एक ही सर्किल में तैनात हैं और अपनी मनमानी के चलते चकबंदी प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं, जिससे गांव में विवाद और गुटबाजी का माहौल पैदा हो गया है।
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से सार्वजनिक हित (लोकहित) का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से ACO ज्ञानेंद्र चौरसिया का सोनूपार सर्किल से किसी अन्य सर्किल में स्थानांतरण करने की कृपा करने का अनुरोध किया है। प्रार्थना पत्र पर गणेश चंद्र, विजय बहादुर, मुक्तनाथ, बालमुकुंद, श्रीनाथ, दामोदर, प्रमोद चंद्र,बाबूराम, हरिराम, चेतराम सहित कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं। अब देखना यह होगा कि शासन इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है।
इस संबंध में एसओसी ने बताया कि सोनूपार सर्किल में कई हलके हैं। पहले एसीओ एक नंबर हलका में थे अब दो नंबर में है। एक ही सर्किल में अलग हलका में रह सकते है।
Post a Comment