24 C
en

17 सितम्बर को 1476 हरिशंकरी पौधों का होगा रोपण



बस्ती: जनपद में 17 सितम्बर को बड़े पैमाने पर हरिशंकरी पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान एक साथ 1476 स्थानों पर पीपल, पाकड़ और बरगद के कुल 4422 पौधे लगाए जाएंगे। पौधरोपण कार्यक्रम में 1247 ग्राम पंचायतों, 11 नगर निकायों के 165 वार्डों, 16 थानों, 4 तहसील मुख्यालयों और 40 अन्य स्थानों को शामिल किया गया है।


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण चौधरी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को जनभागीदारी से सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, वन विभाग, पंचायतें, नगर निकाय और विभिन्न सामाजिक संगठनों को जोड़ा गया है। 8 से 12 सितम्बर तक हुई बैठकों में ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों, रोजगार सेवकों, एडीओ, समाजसेवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से विस्तृत योजना बनाई गई है।


पर्यावरणीय दृष्टि से लाभकारी हरिशंकरी वृक्षों में पीपल, पाकड़ और बरगद का विशेष महत्व है। ये पेड़ न केवल ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाते हैं बल्कि प्रदूषण कम करने और पक्षियों को आश्रय देने में भी सहायक हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भी इन वृक्षों को पवित्र और जीवनदायी माना गया है।


प्रेस वार्ता के दौरान अभियान की संरक्षक राजमाता आशिमा सिंह, संयोजक अजय कुमार चौधरी, सह संयोजक ओमप्रकाश आर्य, भाजपा नेता अंकुर वर्मा, विवेक गिरिजा, अरुण ध्वज पांडेय के साथ वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/