24 C
en

मानसिक रूप से बीमार युवक को चोर समझकर बंधक बनाकर पीटा, मुकदमा दर्ज



वकील अहमद सिद्दीकी


 बनकटी बस्ती....लालगंज थाना क्षेत्र के भुवनी (ठढवा) गांव में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को चोर समझकर बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पीड़ित के पिता राम जियावन यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका पुत्र महेन्द्र यादव मानसिक रूप से बीमार है और बोलने व सुनने में असमर्थ है। बीती 24 सितंबर की रात वह अचानक घर से निकल गया था। देर रात करीब दो बजे सूचना मिली कि गौरा उपाध्याय गांव के पास कुछ लोग महेन्द्र को पेड़ से बांधकर पिटाई कर रहे हैं।

स्वजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह महेन्द्र को छुड़ाकर घर लाए। उपचार के लिए अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसके दाहिने हाथ के टूटने की पुष्टि की तथा पूरे शरीर पर गंभीर चोटें बताईं।

चौकी प्रभारी महादेवा देवव्रत शर्मा  ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर पर आरोपी अनिल कुमार 57 वर्ष पुत्र जयश्री, महेंद्र 45 वर्ष पुत्र रामनरेश, अनिल विश्वकर्मा 30 वर्ष

पुत्र मस्तराम, बलवंत उर्फ पिंटू 40 वर्ष पुत्र स्व0 अशोक कुमार, ग्राम गौरा उपाध्याय, थाना लालगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment