बस्ती: नगर पंचायत नगर में स्वाधीनता सेनानी सरजू भगत निषाद की स्मृति में स्वागत द्वार स्थापित हुआ। कप्तानगंज नगर मार्ग पर नगर पंचायत सीमा पर बने इस भव्य द्वार का उद्घाटन सोमवार को अध्यक्ष नीलम सिंह राना द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में सरजू भगत निषाद का योगदान सदैव याद किया जाएगा। महात्मा गांधी जी के साथ अनेक आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी करने वाले सरजू भगत निषाद जी एक लोकप्रिय राजनेता भी थे। तीन दशकों तक नगर खास ग्राम सभा के निर्विरोध प्रधान रहे सरयू भगत निषाद जी नगर के प्रथम शिल्पी माने जाते हैं। सन 1962 में श्री निषाद के नेतृत्व में नगर को आदर्श ग्राम पंचायत का दर्जा मिला था। नगर में जनता इण्टर कॉलेज और विकास खण्ड बहादुरपुर की स्थापना उनकी उपलब्धियों में शुमार है। उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि निषाद समाज से जुड़े सरजू भगत जी के नाम पर प्रवेश द्वार का निर्माण उनके प्रति एक श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि स्थानीय महापुरुषों के नाम पर कार्यक्रम एवं योजनाएं बनाना प्रशंसनीय कदम है। अधिशाषी अधिकारी श्रृष्टि सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन जारी रहेगा। सरजू भगत निषाद के वंशज श्री राम विवेक निषाद सहित उनके जन्म स्थान फुलवरिया निषाद से आए नागरिकों से ने इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए नगर पंचायत का आभार जताया रइस अवसर पर सभासद सत्यराम निषाद, अखिलेश यादव राम सजन यादव, राम मिलन निषाद, हरिद्वार निषाद, केशव प्रसाद निषाद, घनश्याम निषाद, प्रदीप निषाद, भगवान दीन निषाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Post a Comment