24 C
en

मूर्ति विसर्जन के लिए लालगंज पुलिस ने जारी की गाइडलाइन



वकील अहमद सिद्दीकी


 बनकटी बस्ती.....आगामी दुर्गा पूजा विसर्जन के अवसर पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए थाना लालगंज पुलिस प्रशासन ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। थाना क्षेत्र के समस्त पंडाल आयोजकों एवं डीजे संचालकों को इनका अनुपालन करना अनिवार्य किया गया है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षमता से अधिक डीजे का उपयोग न करें, प्रत्येक मूर्ति विसर्जन जुलूस के साथ केवल एक ट्राली एवं अधिकतम दो डीजे ही लगाए जा सकते हैं। निर्धारित मानक से अधिक डीजे पाए जाने पर संबंधित संचालक एवं आयोजक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

विसर्जन के दौरान डीजे पर केवल भक्ति गीत ही बजाने की अनुमति होगी। किसी भी जाति-धर्म से जुड़े संवेदनशील या आपत्तिजनक गाने बजाने पर सख्त मनाही रहेगी।

इसके अलावा, विसर्जन कार्यक्रम में छोटे बच्चों को लाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही नशीली पदार्थों के सेवन कर विसर्जन में आने पर कड़ी कार्यवाही होगी। पुलिस ने यह भी कहा कि यातायात बाधित न हो, इसके लिए मूर्ति विसर्जन हेतु केवल एक ही ट्राली का प्रयोग किया जाए।

थाना लालगंज पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे निर्देशों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें, जिससे त्योहार शांति, सौहार्द और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/