24 C
en

बस्ती विकास समिति द्वारा जनजागरूकता अभियान के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान



बस्ती। सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति द्वारा जनजागरूकता अभियान के क्रम में चल रहे एक कदम स्वच्छता की ओर, स्वच्छ बस्ती, सूंदर बस्ती अभियान नगर पालिका के सहयोग के साथ आज वार्ड नम्बर 15 पिकौरा दत्तू राय में साफ सफाई कर लोगों को जागरूकता पर्चा देते हुए इधर उधर, सड़क पर कूड़ा करकट न फेकने का निवेदन किया गया। सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर गलियों, नालियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

संस्था के संस्थापक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल सफाई करना नहीं, बल्कि लोगों के भीतर स्वच्छता की सोच विकसित करना है। बस्ती की स्वच्छता तभी संभव है जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे। स्वच्छता हमारे संस्कार और स्वाभिमान का प्रतीक है।

संस्था के उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा हमें अपने आस-पास के माहौल को साफ-सुथरा रखने की आदत डालनी होगी। लोग कूड़े को अपने आसपास खाली स्थान पर न फेंकें अब घर घर कूड़ा उठ रहा है उसमें सहयोग करें।

वार्ड के सभासद प्रतिनिधि अभिजीत सिंह ने कहा स्थानीय जनता का इस अभियान में बढ़ता सहयोग सराहनीय है। प्रत्येक ब्यक्ति को अपने आसपास गंदगी न फैलाने का संकल्प लेना होगा।मोहल्लावासी इसी भावना से कार्य करें तो शहर स्वच्छ और सुंदर बन सकता है। 

समिति सदस्य पवन वर्मा ने कहा स्वच्छता से न केवल वातावरण सुंदर बनता है बल्कि स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि बस्ती में कहीं भी कचरा नहीं फैलाएँगे और दूसरों को भी ऐसा न करने के लिए प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम में संदीप सिंह, रोहन श्रीवास्तव, नरेन्द्र सिंह, विनय राजपूत, सूरज गुप्ता, ऋषि मिश्र,  हेमंत सिंह, सफाई नायक आलोक कुमार सहित अन्य सदस्यों और स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही।

Older Posts No results found
Newer Posts

Post a Comment