फ़ीनिक्स पब्लिक स्कूल कैंपस दुधौरा में थाली सजाओ, दीपक जलाओ प्रतियोगिता” का भव्य हुआ आयोजन
बस्ती: फ़ीनिक्स पब्लिक स्कूल, कैंपस-2, दुधौरा बस्ती में आज दीपावली के शुभ अवसर पर “थाली सजाओ, दीपक जलाओ प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्री-प्राइमरी विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य माताओं की सहभागिता को प्रोत्साहित करना और भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
प्री-प्राइमरी वर्ग के बच्चों की माताओं ने अत्यंत उत्साह और रचनात्मकता के साथ भाग लिया। उन्होंने अपनी कलात्मक प्रतिभा का परिचय देते हुए थालियों और दीपकों को रंगीन पुष्पों, ग्लिटर, मोतियों और पारंपरिक डिज़ाइनों से आकर्षक रूप में सजाया। पूरे विद्यालय का वातावरण दीपोत्सव की उल्लासमयी रोशनी से आलोकित हो उठा।
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक डॉ. विनायक जायसवाल, प्रधानाचार्य जे. डी. यादव और जाह्नवी विश्नानी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिनका वितरण प्रधानाचार्य जे. डी. यादव एवं जाह्नवी विश्नानी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. विनायक जायसवाल ने अपने विचार साझा करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के रचनात्मक आयोजन विद्यालय, अभिभावकों और बच्चों के बीच सशक्त संबंध स्थापित करते हैं तथा बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना को जागृत करते हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्री-प्राइमरी विभाग की शिक्षिकाओं — नैनीका श्रीवास्तव, दिव्या जायसवाल, अंजली, खुशबू एवं संध्या — द्वारा अत्यंत निपुणता और उत्साहपूर्वक किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिसर दीपों की जगमगाहट, माताओं के उल्लास और तालियों की गूंज से सराबोर हो उठा। विद्यालय परिवार ने सभी माताओं का आभार व्यक्त किया और उनके उत्साह की सराहना की।
Post a Comment