जी वी एम कान्वेंट स्कूल के परिसर में कार्ड बनाओ दिया सजाओ एवं रंगीली बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बस्ती: दीपावली की पूर्व संध्या पर जी वी एम कान्वेंट स्कूल के परिसर में कार्ड बनाओ दिया सजाओ एवं रंगीली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया इस अवसर पर बच्चों ने बड़े ही आकर्षक कार्ड बनाए और दीयो को सजाया रंगोली प्रतियोगिता हाउस के क्रम में आयोजित कराई गई। इस प्रतियोगिता का निरीक्षण विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह ने किया विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी और प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया । संतोष सिंह ने कहा कि दीपावली का त्यौहार हमें यह सिखाता है किबुराई रुपी अंधेरे को अच्छाई के उजाले से दूर किया जाता है। और हमें दीपावली के अवसर पर काम से कम पटाखे जलाना चाहिए क्योंकि इससे वातावरण में प्रदूषण फैलता है। रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों में ऑरेंज हाउस से अवंतिका सौम्या साक्षी अक्षरा, निलाक्षी आकृति आरुषि अलशिफा राजश्री ने प्रतिभाग किया रेड हाउस से वंशिका अवंतिका सुभी गौरी कार्तिक अंश आराध्य स्निग्धा एवं स्नेहा ने प्रतिभाग किया यलो हाउस से सिद्धि,सिमरन, श्रेया प्रिया, ईशान, प्रियांशु राजश्री,शिवांगी,ज्योति श्रद्धा,इकरा,खुशी,दिशा जुनैद, प्रतीक आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया ग्रीन हाउस से प्रतिभा करने वाले बच्चों में आराध्य भावनी हर उन शिल्पी अतिका लियाना वेद श्रद्धा शिफा रहीमा अर्पिता एवं शमीमा मुख्य रहे। इस अवसर पर प्रवीन,पवन श्रेया दीपेंद्र, दिवाकर राकेश राजेश,गिरीश निगहत शबनम ममता नेहा सावित्री, रुबीना, नेहा अनीता खुशबू प्रीति समेत अनेकों लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment