24 C
en

लिटिल फ्लावर्स स्कूल में हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस



फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा


बस्ती: लिटिल फ्लावर्स स्कूल के प्रांगण में बाल दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चों ने अपनी प्रतिभा की अनूठी छाप छोड़ी।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अपर्णा सिंह के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों को साझा करते हुए बच्चों को अच्छे संस्कार और शिक्षा के महत्व से अवगत कराया।



इस अवसर पर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अनीता, अभिलाषा, कुसुम एवं अंशु ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। 

प्रतियोगिता के बाद विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए एक रोमांचक मेले का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान तन्मय, सुमित, मधु मैम, प्रीति मैम, पूजा मौर्य सहित सभी शिक्षकों ने मिलकर इस कार्यक्रम को बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव बना दिया। आयरा श्रीवास्तव, अर्पिता मिश्रा, कुशल राठौर, शान्विका, अक्षत कुमार, सिया, मिष्ठी, अजेश, अमृतांश, धनिष्ठा, वामिका वर्मा, अपूर्वा मौर्य, अथर्व मिश्रा, दृष्यानी अग्रहरि, रेयांश श्रीवास्तव, मिष्ठा द्विवेदी, सानिध्य श्रीवास्तव, आर्वी सिंह, सूर्यांश पाल, आयांश सिंह, आराध्या सिंह, आयांश द्विवेदी, प्रज्ज्वल ओझा, अथर्व सिंह, आयांश श्रीवास्तव, अक्षत श्रीवास्तव, अथर्व मिश्रा, हार्दिक शर्मा, इरम फातिमा, ओजस, अद्विक पटेल, शगुन, अवि सिंह, यथार्थ अग्रहरि, अखिल चौधरी, अनंत पांडेय, अनिकेत यादव, अग्रिम, अद्विका सिंह सात्विक, रिद्धि सिंह, अद्वय मिश्रा, विदिता, संस्कृति सिंह, अद्विका, शान्वी।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से विजेता बच्चों को बधाई दी गई और प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस कार्यक्रम में केवल बच्चों के मनोरंजन का साधन प्रस्तुत किया, बल्कि उनके आत्मविश्वास और सृजनात्मकता को नई ऊंचाइयां भी प्रदान की।प्रतियोगिता के बाद विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए एक रोमांचक मेले का भी आयोजन किया गया, जहाँ बच्चों ने खूब मस्ती की और अपने मनपसंद व्यंजनों का आनंद लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से तन्मय सर, सुमित द्विवेदी, मधु मैम, प्रीति मैम, पूजा मौर्य सहित सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Older Posts No results found
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/