जी.वी.एम. कॉन्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाल दिवस
बस्ती: स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर जी.वी.एम. कॉन्वेंट स्कूल परिसर में बाल दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एक विशाल बाल मेला भी आयोजित किया गया, जिसकी छटा देखते ही बनती थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह ने मां सरस्वती एवं नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। बाल मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के आकर्षक स्टॉल लगाए थे, जिनमें खाने-पीने की कई चीजें, मनोरंजक गेम्स और रचनात्मक गतिविधियाँ शामिल थीं।
प्रबंधक संतोष सिंह ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि “शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी बच्चों के सफल जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहता है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।”
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत फैंसी ड्रेस, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, समूह नृत्य, एकल नृत्य, भाषण एवं नाटक मंचन से हुई। नर्सरी के बच्चों का समूह नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम में अविका एवं ग्रुप ने शानदार समूह नृत्य, आराध्या ने घूमर गीत पर मनमोहक नृत्य,अंशु एवं ग्रुप ने मणिपुरी नृत्य,तैयबा ग्रुप ने कव्वाली गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही “मच्छर चालीसा” नाटक ने दर्शकों को खूब आनंदित किया। इसमें सर्वज्ञ, शिवम, आर्यन, आदित्य, शुभम के अभिनय को विशेष रूप से सराहा गया।
समूह नृत्य में प्रिया, स्नेह, अन्नपूर्णा और आराध्या ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन अवंतिका, स्निग्धा और सौम्या ने जैक सर एवं प्रीति मैम के मार्गदर्शन में किया।
इस अवसर पर राकेश, राजेश, प्रिंस, पवन, अश्वनी, श्रेया, नम्र, अलीना, सावित्री, खुशबू, दीपेंद्र, अलीशा, शबनम, निगहत, खुशी, आदित्य, अनूप, गिरीश, पूजा, हिना, रुबीना, अनीता, ममता सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।




Post a Comment