फीनिक्स पब्लिक स्कूल में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी महोत्सव
बस्ती: ऋतुराज बसन्त के आगमन का प्रतीक और ज्ञान, कला एवं संगीत की देवी माँ सरस्वती की आराधना का पावन पर्व 'बसन्त पंचमी' फीनिक्स पब्लिक स्कूल में अत्यंत श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सामूहिक सरस्वती पूजन और ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया । विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर विनायक जायसवाल ने बताया कि बसन्त पंचमी केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि प्रकृति के पुनर्जन्म और मानवता के बौद्धिक विकास का उत्सव है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन ब्रह्मा जी के मानस से भगवती सरस्वती का प्राकट्य हुआ था। उनके हाथों में वीणा, पुस्तक और माला इस बात का प्रतीक हैं कि जीवन में संगीत, ज्ञान और आध्यात्मिकता का संतुलन अनिवार्य है।
प्रधानाचार्य जे डी यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी के अवसर पर पीला रंग विशेष महत्व रखता है। पीला रंग ऊर्जा, उल्लास और समृद्धि का प्रतीक है। सरसों के लहलहाते पीले खेत इस बात की घोषणा करते हैं कि शीत ऋतु की विदाई हो रही है और प्रकृति नए सृजन के लिए तैयार है।महापूजन एवं वंदना: प्रातः काल शुभ मुहूर्त में माँ सरस्वती का षोडशोपचार पूजन किया गया। विद्वान पंडितों द्वारा 'सरस्वती सूक्त' और 'वेदमंत्रों' का पाठ किया गया।
अक्षरारंभ संस्कार छोटे बच्चों के लिए 'अक्षरारंभ' का विशेष प्रबंध किया गया है। मान्यता है कि इस दिन शिक्षा प्रारंभ करने से बच्चों पर माँ सरस्वती की असीम अनुकंपा बनी रहती है इस अवसर पर विद्यालय के उप उप प्रबंधक निमित विशनानी, कुशा जायसवाल, अंशुल विशनानी, उप प्रधानाचार्य निलेश पांडे, शिक्षक गोरख यादव नैनिका निकेश अनीता अंकुश शालिनी निहारिका सोनाली दिव्या सरिता अंजलि कीर्ति वर्धन नंदलाल पाठक महेश, शशांक कुमार मिश्रा अभिषेक , श्याम शुक्ला आदि।उपस्थित रहे।


Post a Comment