24 C
en

अखिर किसके इसारो पर बबलू भारती के हत्यारो को बचा रही है पुलिस



महमूद आलम

महाराजगंज/बृजमनगंज ब्लॉक के सौरहा ग्राम सभा अंतर्गत टोला पिपरी में बबलू भारती की मौत का मामला उलझता जा रहा है ।शव के पोस्टमार्टम होने के लगभग 24 घंटे बाद भी परिजनों ने शव का दाह संस्कार नहीं किया है। परिजनों की मांग है कि बबलू की हत्या की गई है उसके हत्यारों को पुलिस बचा रही है जब तक स्थानीय थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों द्वारा अभियुक्तों को पकड़कर गिरफ्तार नहीं किया जायेगा तब तक परिजन शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है पहले भी हत्या की आशंका जताते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया था, परंतु पुलिस द्वारा दुर्घटना दिखाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया। दोबारा प्रार्थना पत्र देने के बाद भी स्थानीय थाने पर हत्या का वाद दर्ज नहीं किया गया जो पुलिस की कार्यप्रणाली को संदिग्ध दिखाता है ।ग्रामीणों का कहना है जब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक लाश को अंतिम संस्कार के लिए नहीं भेजा जाएगा। पुलिस लगातार पैसों की लेनदेन कर मामले को हल करने के लिए परिजनों पर दबाव बना रही है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment