24 C
en

दोमुहान घाट पर आयोजित शिवरात्रि मेले में आये सभी भक्तों का हार्दिक अभिनंदन- गुड्डू खान

महमूद आलम

नौतनवा महाराजगंज/ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड्डू खान* के सौजन्य से नगर के दोमुहान घाट पर शिवरात्रि मेले का आयोजन बड़े ही सादगी के साथ हुआ।मेले में आयी महिलाओं ने अपने पसन्द की वस्तुओ की खरीदारी की तथा बच्चो ने जलेबी,खुमचे व चाट का भरपूर आनन्द लिया।मेले में आचार संहिता का पूरा ख्याल रखा गया। पालिका अध्यक्ष ने मेले में पहुचकर भगवान भोले का जलाभिषेक किया और शुभाशीष प्राप्त किया और भक्तों में प्रसाद वितरित किया।इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि "हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया परन्तु इस वर्ष आचार सहिता लगने के कारण बड़े ही सादगी के साथ मेले का आयोजन हुआ अगले वर्ष पुनः उसी उत्त्साह व जोश के साथ बड़े स्तर पर मेले का आयोजन किया जाएगा, हम शिवरात्रि मेले में आये सभी भक्तों को बधाई देते है। इस अवसर पर शाहनवाज खान, प्रमोद पाठक, राजेश व्वायड, धीरेन्द्र सागर के अलावा श्रवण कुमार,गोविन्द प्रसाद,ग्यासुदीन,जावेद अन्सारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment