नौसागर पश्चिम विजय धाम शिव मंदिर पर दर्जनों साधु संतों का भंडारा कराकर अंग वस्त्र किया गया भेट- शिव श्रीवास्तव
महमूद आलम
महाराजगंज/ धानी ब्लॉक के ग्राम सभा नौसागर पश्चिम में स्थित विजय धाम शिव मंदिर मे आज शिवरात्रि के पावन पर्व पर विजय धाम मंदिर में यज्ञ हवन का आयोजन किया गया हवन की पूर्णाहुति के बाद मंदिर परिसर पर भंडारा कराया गया जिसमें विभिन्न जगहों से आए असहाय ,गरीब और साधु-संतों को भोजन कराया गया और उपस्थित साधु-संतों को अंग वस्त्र देकर उनका सम्मान किया गया! इस अवसर आयोजक शिव प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि हर वर्ष विजय धाम शिव मंदिर पर शिवरात्रि पर्व पर यज्ञ हवन और पूजन करा कर क्षेत्र में विभिन्न मंदिरों और धर्म स्थलों पर रह रहे साधु-संतों और गरीब आसहयो को प्रसाद के रूप में भोजन करा कर उन्हें अंग वस्त्र और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया जाता है ,इस विजय धाम शिव मंदिर पर जो भी भक्त गण दिल से मन्नत मांगता है, उसे पूरा होता है ,भोले बाबा उस पर सदा अपनी कृपा बनाए रखते हैं ! इस मौके पर मौजूद साधु संत गोविंद, लल्लू, बहादुर दास संत ,रामचंद्र दास ,मिट्ठू, राम विजय चौधरी ,तमाम साधु-संत मौजूद रहे
Post a Comment