24 C
en

ग्राम सभा मिश्रौलिया मे रिबोर के नाम पर लाखों रुपए का धांधली उई

 


महमूद आलम

महराजगंज/बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम सभा क्षेत्र मिश्रौलिया गांव में इंडिया हैंड पंप के रिबौर मे काफी धांधली हो रही है! जिस को लेकर पूर्व प्रधान कन्हैया चौहान ने आरोप लगाते हुऐ कहा कि , ग्राम सभा के मिश्रौलिया खास में  रुदल के घर के सामने लगा सरकरी इंडिया हैंडपंप से महीनो से लगातार पानी की जगह कचरा आ रहा है! जिससे शुध्य पेय जल पीने में लोगों को दिक्कत हो रही है! और तमाम बीमारी फैलने की आशंका है ! ऊत समास्या को लेकर काई बार सम्बन्धित अधिकारी व बर्तमान प्रधान से शिकायत  किया गया! लेकिन  अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई रोजगार सेवक और प्रधान की मिलीभगत से रिबोर के नाम पर लाखों रुपए का खेल क्षेत्र मे खेला जा रहा है ! और विभाग मौन बैठा है!

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment