शत-प्रतिशत करें मतदान- नवचारी शिक्षक वरेश कुमार
महमूद आलम
महराजगंज/ लोकतंत्र होगा तभी महान जब प्रत्येक नागरिक जाति, धर्म, मजहब, लोभ से ऊपर उठकर शत-प्रतिशत करें मतदान उक्त स्लोगन के माध्यम से नवचारी शिक्षक वरेश कुमार लोगों को समझाते हुए विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वह सभी से निवेदन करते हुए कह रहे हैं कि लोकतंत्र के इस पावन पर्व पर आप अपने घरों से निकलिए और अपने हिस्से का मतदान जरूर करें और अपने जिले महाराजगंज को पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक मतदान मतदान वाला जनपद बनाएं। इसके लिए ज़रूरी है कि मतदाता जागरुक हों और अपने मत का सोच-समझकर प्रयोग करें। मतदाताओं को रैलियों, आकर्षक सेल्फी प्वाइंट व स्लोगन लिखे तख्तियों के माध्यम से समझाने में लगे हैं वरेश कुमार कि "मतदान आपका हक है और जिम्मेदारी भी"। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुरवा कम्पोजिट, पनियरा के शिक्षक वरेश कुमार और उनकी स्काउट गाइड की टीम 'मतदान बुलावा टीम' के रुप में काम करते हुए रतनपुरवा के विभिन्न टोलों में जाकर मतदाताओं को वोट डालने हेतु जागरूक कर रही है। "घर घर साक्षरता ले जाएंगे, मतदाता जागरुक बनाएंगे", जब भी वोट डालने जाएं, पहचान पत्र साथ ले जाएं", "सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो", "सास बहू चलो बूथ की ओर", "आपका मतदान लोकतंत्र की जान", "वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है", "मम्मी पापा मान जाओ, वोट देने जरुर जाओ" आदि तख्तियों और नारों के साथ अश्विनी, संजना, निखिल, रिया, पवन, रिहांशी, बृजमोहन, खुशी, प्रदीप, नेहा, श्याम मोहन, शिवानी, दीपक, चंदा, दिवाकर, मोनिका, शिवम्, पूनम और शिक्षक वरेश कुमार ने लोगों को समझाया कि "अंगुली पर लगी स्याही सिर्फ निशान नहीं, आपकी शान है, देश की पहचान है, लोकतंत्र की जान है और आपके अधिकार का सम्मान है"। अगर आप वोट नहीं देते हैं तो "दोष मत देना"। आकर्षक सेल्फी प्वाइंट के जरिए लोगों ने वोट करेंगे की शपथ ली। बच्चे 3 मार्च को वोट देने के बैज लगाए हुए थे। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों का सहयोग रहा। ग्राम प्रधान इंद्रा देवी और विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष सरिता देवी और उपाध्यक्ष चन्द्रभान, शिक्षिका सुनीता व सुष्मिता के सहभागिता से संचालित इस कार्यक्रम को सफलता मिली।
Post a Comment