24 C
en

जिला स्वास्थ्य समिति एवं शासीय निकाय की बैठक डीएम की अध्यक्षता में संपन्न

 


महमूद आलम

महराजगंज/ कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं शासीय निकाय की बैठक जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।  जनपद में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों दस्तक, वैक्सीनेशन, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रम मातृत्व, शिशु टीकाकरण, गर्भवती महिला के टीकाकरण जैसे कई योजनाओं की समीक्षा की गई।  आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज प्राप्त कर मरीजो की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि आयुष्मान मरीजों के लिये अलग लाइन और वार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान मरीज़ों को बाहर से दवा न लेनी पड़े इसके लिए गरीबो के घर तक जाने की आवश्यकता है। 

दस्तक अभियान अन्तर्गत साफ सफाई, शौचालय, शुद्ध पेयजल हेतु सभी घरो पर दस्तक देकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने तथा लोगो को बताने की आवश्यकता है। आगंनबाडी कार्यकत्री ब्लाको में बैठक कर समावेशन योजना के तहत स्वस्थ जीवन स्वच्छ पेयजल  में कार्य करने बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को अन्य सुविधाओ को सुनिश्चत करने का निर्देश दिया। छूटे हुए बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को शतप्रतिशत टीकाकरण किये जाये। सभी एम0वाई0सी0आशाओं व ए एन एम,के साथ बैठक कर टीकाकरण में छूटे हुए ब्यक्तियो की पहचान कर टीकाकरण कार्य को पूरा कराये जाये। एम0वाई0सी0आशाओं और ए एन एम की साप्ताहिक होने वाले बैठको में उनके कार्यो की समीक्षा करे जिससे स्वास्थ्य के प्रति किये जा रहे कार्यो को और बेहतर किया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0अशोक कुमार श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, आइ ए अन्सारी, डा0 राकेश, सी एम एस ए के राय, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डा0विकास यादव, डा0नीरज,डा0आशिष त्रिपाठी, डी पी आर ओ के बी वर्मा, सभी एम0वाई0सी0 व स्वास्थ्य सम्बन्धी अधिकारी उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment