शतचंडी महायज्ञ से राक्षसी शक्ति का खात्मा और खुशहाली आती है-कमलेश पाण्डेय
महमूद आलम
बृजमनगंज/महराजगंज/नगर पंचायत बृजमनगंज के हरनामपुर चौराहे पर आयोजित शतचंडी महायज्ञ का कलश यात्रा शुक्रवार को धूमधाम से निकाला गया। कलश यात्रा में काफी संख्या में माताओं, बहनों, बच्चों समेत क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बढ़-चढ़कर यात्रा में शामिल हुए।
इस दौरान सैकड़ों माता और बहनों ने अपने सर पर कलश को लेकर भक्ति गीत गाते हुए क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों और तालाबों से जल इकट्ठा कर यज्ञ स्थल पर पहुंची।
कलश यात्रा में लॉर्ड कृष्णा इंटरमीडिएट व डिग्री कॉलेज के प्रबंधक कमलेश पाण्डेय ने कहां की शतचंडी महायज्ञ से निकली हुए हवन के धुए से चहु वातावरण जहां शुद्ध होता है वही अश्वरीय प्रभाव भी चारों तरफ के क्षेत्रों में कम होती है। लोगों का जीवन खुशहाल, संपन्न और स्वास्थ्य वान हो जाता है। वह क्षेत्र हो धन्य और शुद्ध हो जाता है जहां मां सतचंडी महायज्ञ संपन्न होती है। उस जगह के समस्त जनमानस पर मां का आशीर्वाद सदा के लिए प्राप्त हो जाता है जिससे उनके और उनके परिवार का कल्याण मां हर हाल में करती है।
इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों में दिलीप चौधरी, शशि भूषण अग्रहरि, बब्बू पांडे, शशिकांत जयसवाल, गणेश जयसवाल, जगदंबा जयसवाल उर्फ दरोगा जी समेत सैकड़ों की संख्या में माताओं और बहनों, बच्चे अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर मां के जयकारों के साथ कलश यात्रा में पूरे नगर का भ्रमण कर यज्ञ स्थल पर पहुंचे।
Post a Comment