24 C
en

2 पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों पर एफआईआर दर्ज, जाने क्या था मामला


 अजमत अली बस्ती:   कुदरहा पुलिस चौकी में पत्रकार के निर्मम पिटाई के मामले में जिलाधिकारी के संज्ञान के बाद कुदरहा चौकी के दो पुलिसकर्मी समेत एक दर्जन से अधिक दबंगों के ऊपर लालगंज थाने में दर्ज हुआ एफआईआर, जल्द होगी गिरफ्तारी।


    13 मई को लालगंज थाना अंतर्गत पुलिस चौकी कुदरहा में राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र स्वतंत्र चेतना के पत्रकार राजेश शुक्ला समाचार संकलन करने पहुंचे थे। जैसे ही राजेश शुक्ला अपने मोबाइल से फोटो खींचना शुरू किया की चौकी में बैठे एक दर्जन से ज्यादा दबंगों व दो पुलिसकर्मियों ने राजेश शुक्ला पर हमला बोल दिया उन्हें लात घूसा व पुलिस ने डंडे से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। किसी तरह समाचार संकलन करने गए पत्रकार राजेश शुक्ला ने भाग कर अपनी जान बचाई। दबंगों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों के इस कृत्य को लालगंज थाने पर समाधान दिवस में आयी जिला अधिकारी सौम्या अग्रवाल से गुहार लगाते हुए दबंगों पर एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाया जिसके बाद पत्रकार पर हमला करने वाले एक दर्जन से ज्यादा दबंगों समेत पुलिस चौकी कुदरहा के दो अज्ञात पुलिसकर्मियों के ऊपर पत्रकार को मारने पीटने के मामले में लालगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष लालगंज दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। दबंगों की तलाश जारी है जल्द ही गिरफ्तारी किया जाएगा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment