24 C
en

भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत,कई घायल


 UP: यूपी के बलरामपुर जिले में  बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्राली की  टक्कर में 5  लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे  हैं। वहीं, इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।  टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि कार के परखच्‍चे उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण हादसा बलरामपुर के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के गनवरिया गांव के निकट हुआ है। 


बोलेरो सवार सभी लोग शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, सभी मृतक महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले हैं। 


मौके पर पहुंचे तब तक पांच लोग दम तोड़ चुके थे।  इसके बाद सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना समेत तुलसीपुर, पचपेड़वा और जरवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. फिर आनन-फानन में घायलों को तुलसीपुर सामुदायिक केंद्र पहुंचाया, लेकिन उनकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment