24 C
en

बड़ौदा यूपी बैंक के कस्टमर सर्विस सेंटर स्टेशन रोड की संचालिका रंजीता श्रीवास्तव को फाइव स्टार रेटिंग 2022 प्रशस्ति पत्र निदेशक ने प्रदान किया

 


महमूद आलम

महाराजगंज/बड़ौदा यूपी बैंक बृजमनगंज के कस्टमर सर्विस सेंटर स्टेशन रोड की संचालिका रंजीता श्रीवास्तव और उनकी टीम को मैगनोट कंसलटेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ने  फाइव स्टार रेटिंग 2022 प्रशस्ति पत्र श्रीमती रंजीता श्रीवास्तव को दिया गया। इनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना  बैंक मैनेजर नवीन चंद्र श्रीवास्तव समेत सभी स्टाफ सदस्यों ने किया । इस दौरान बैंक मैनेजर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आज रंजीता श्रीवास्तव के उत्कृष्ट कार्यो ने यह साबित कर दिया की महिलाएं किसी भी स्तर पर पुरुषों से कम नहीं है परिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए संस्था के सभी लक्ष्यों में उत्कृष्ट कार्य करना एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त करना, अपने आप में गौरवान्वित महसूस करना है  । वही   मैग्नाट पीवीटी लिमिटेड के जिला समन्वक रामभुवन व राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से कहां की फाइव स्टार कंपटीशन में जिले के कुल 172  केंद्रों में  8 केंद्रों ने इस प्रतियोगिता को क्वालिफाइड किया। जिसमें रंजीता श्रीवास्तव की केंद्र  स्टेशन रोड बृजमनगंज ने अपने टीम के साथ बैंकिंग के हर क्षेत्रों में अव्वल प्रतियोगिता करते हुए अपना स्थान पक्का करते हुए  बृजमनगंज शाखा का नाम पूरे ज़िले में रोशन किया। इसके लिए "रंजीता श्रीवास्तव" को ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाइयां। आप इसी तरह अपने लक्ष्य को सदा पूरा करते रहिए। मात्र तीन माह में शाखा में अव्वल आना यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। आपने पूरे ब्रांच परिवार का नाम रोशन किया है। इसके लिए आप और आपकी टीम को बहुत-बहुत बधाइयां।

 इस अवसर पर फिल्ड ऑफिसर अंब्रेश कुमार,कैशियर वसीम जी,दिनेश, पिंटू वर्मा,धनेश,

मोहमद नूरहसन,मोहमद अल्तमश आदि उपसतिथ रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment