सांसद हरीश द्विवेदी ने नगर पंचायत क्षेत्र में नगरीय रोस्टर से आपूर्ति का निर्देश दिया
भानपुर में नगरीय विद्युत आपूर्ति के लिए अधीक्षण अभियंता से मिले भाजपा नेता नितेश शर्मा
बस्ती: नवसृजित नगर पंचायत भानपुर की सीमा में आने वाले 27 गांवों में अभी तक नगरीय विद्युत आपूर्ति नहीं मिल रही है। भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य नितेश शर्मा ने सांसद हरीश द्विवेदी को अवगत कराया। सांसद ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को सभी गांवों में नगरीय आपूर्ति के लिए निर्देशित किया।
भाजपा नेता नितेश शर्मा ने बताया कि भानपुर क्षेत्र के कई गांव नगरीय क्षेत्र नगर पंचायत में सम्मिलित हो गए हैं। लेकिन अभी भी यहां पर पुराने ग्रामीण रोस्टर पर विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जिससे यहाँ के लोगों को नगरीय विद्युत का लाभ सुचारू रूप से नही मिल पा रहा है। कहा कि क्षेत्रवासियों के आग्रह पर सांसद हरीश द्विवेदी को उक्त समस्या से अवगत कराया। उन्होंने समस्या संज्ञान में लेकर अधीक्षण अभियंता विद्युत को पत्र लिखकर भानपुर नगर पंचायत से संबद्ध गांवों में नगरीय रोस्टर के अनुसार नियमित निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सांसद प्रतिनिधि राजेश पाल चौधरी व भाजपा नेता नितेश शर्मा, अभिषेक पटेल ने अधीक्षण अभियंता ई. आरबी कटियार को सांसद हरीश द्विवेदी का पत्र सौंप कर शीघ्रता से पहल करने का आग्रह किया।
- रिवैंप योजना के तहत जुलाई से शुरू होगा कार्य - अधीक्षण अभियंता
अधीक्षण अभियंता ई.आरबी कटियार ने बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी के पहले पत्र के क्रियान्वयन में नगर पंचायत भानपुर में शहरी आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक प्रक्रिया चल रहा है। रिवैंप योजना के तहत जुलाई माह तक धन अवमुक्त होने के पश्चात शीघ्रता से कार्य पूर्ण करके नगर पंचायत क्षेत्र के समस्त गांवों को शहरी रोस्टर के अनुरूप आपूर्ति सुनिश्चित होगा।
Post a Comment