24 C
en

आज से सिंगल यूज प्लास्टिक को सरकार द्वारा पूरे देश मे पूरी तरह वैन कर दिया गया है- गुड्डू खान



महमूद आलम महाराजगंज:  सरकार द्वारा धरती को स्वच्छ,सुन्दर व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक को देश भर में 30 जून 2022 से पूरी तरह बैन लगा दिया है जिसके प्रयोग के लिए पूरे देश मे सरकार द्वारा पाँच दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड्डू खान* की उपस्थिति में उनके कैम्प कार्यालय पर नगर के व्यापारी गणों के साथ एक बैठक सकुशल संम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रभारी अधिशासी अधिकारी *महेन्द्र प्रताप* ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम मैनेजर (डीपीयम) *शौरभ मिश्रा* व डीसी *कृष्ण कुमार गुप्ता* ने व्यापारियों को जागरुक किया और लोगो को इसका प्रयोग न करने की शपथ दिलाई गई।

              इस अवसर पर *पालिका अध्यक्ष* ने बताया कि "आज से सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को सरकार द्वारा पूरी तरह वैन कर दिया गया है।

           *प्रभारी अधिशासी अधिकारी* ने बताया कि "हमारी आप सभी से अपील है कि बाजार जाते हुए अपने साथ थैला लेकर जरूर जाय सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए पाए जाने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

          *डीपीयम* ने बताया कि "आज के बाद से प्लास्टिक के  प्रयोग के खिलाफ देशव्यापी अभियान चला कर पूरी तरह से बंद करने का प्रयास किया जा रहा है।

         *डीसी* ने बताया कि "प्लास्टिक आमजन जीवन के लिए कितना हानिकारक है इसका अंदाजा लगाना कठिन है कम शब्दों में समझा जाए तो इसका प्रयोग हानिकारक व खतरनाक है।

           इस अवसर पर नगर के उधोग व्यापार प्रति0 मंडल के नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, नगर महामंत्री विंध्याचल अग्रहरी,प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह,सत्यनारायण अग्रवाल, पवन वेरिवाल,रामरूप जायसवाल,नित्यानंद गुप्ता, बद्री अग्रहरी, भुवाल वर्मा,संदीप वर्मा,सोनू जायसवाल, अनश, दिनेश मोदनवाल, विकास मोदनवाल, बबलूलारी, अवधेश, शाकिर अली,विनोद पटवा,हीरा जायसवाल, जगदीश मद्धेशिया, राजकुमार अग्रहरी, रामराज शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment