24 C
en

अधेड़ की सर्पदंश से मौत परिवार में पसरा मातम।


 कुदरहा,बस्ती अज़मत अली:  लालगंज थानाक्षेत्र के जिभियांव निवासी एक 50 वर्षीय  अधेड़ कथा कहकर रात एक बजे घर लौटे और घर के गलियारे में जमीन पर सो गए। कुछ देर में जहरीले सांप ने पैर में कांट लिया।गोरखपुर इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते मे ही उनकी मृत्यु हो गयी।


             बुधवार गुरुवार की रात लगभग एक बजे लालगंज थाना क्षेत्र के जिभियांव निवासी धर्मेंद्र तिवारी 50 वर्ष लालगंज थाना क्षेत्र के हरैया गांव से कथा कहकर वापस घर आए और घर के गलियारा में जमीन पर ही सो गए। लगभग आधे घंटे बाद महसूस हुआ कि किसी कीडे ने उनके पैर में काट लिया है। टॉर्च जला कर देखा तो एक जहरीला सांप वहीं टहल रहा था। परिजन आनन-फानन में लेकर चकदहा पहुंचे जहां पर उपचार के बाद स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए धर्मेंद्र तिवारी को घर लेकर आ गए। कुछ देर बाद अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन अपने निजी वाहन से लेकर जिला चिकित्सालय बस्ती पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने हालत को नाजुक देखते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।धर्मेंद्र के 5 बेटियाँ है जिसमे से 4 की शादी हो चुकी है और एक की शादी होनी बाकी है। एकलौते कमाऊ होने के नाते परिवार पर मुसीबतों का संकट खड़ा हो गया है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment