हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मवेशी की मौत
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: लालगंज थाना क्षेत्र के कबरा खास गांव के बंधे के बगल लगे ट्रांसफार्मर के पोल पर एलटी विद्युत तार के कट कर लटकने से एक मवेशी की विद्युत स्पर्श से मौके पर ही मौत हो गया। घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। मवेशी चराने गए व्यक्ति के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गयें।
कबरा खास निवासी किशोर यादव दोपहर लगभग दो बजें भैंस चराने घर से निकले थे। भैंस गांव के दक्षिण सिवान में लगें ट्रांसफार्मर के पास चरते चरते पहुंच गई। ट्रांसफार्मर पोल के एलटी लाइन से लटक रहे एक्स्ट्रा केबल में विद्युत सप्लाई के कारण भैंस चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही भैस की मौत हो गई। किशोर के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। किशोर यादव ने विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई भैंस की मौत की लालगंज थाने में तहरीर देकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्रवाई करने का मांग किया।
Post a Comment