पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने त्यौहार स्थलों का किया निरीक्षण
महमूद आलम
महाराजगंज: पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना श्यामदेउऱवां के परसाखुर्द में नाग पंचमी के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा । पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ द्वारा जनपद में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा प्रबंध का निरीक्षण कर जायजा लिया जाता रहा है । जनपद महराजगंज मिश्रित आबादी वाला जनपद होने के कारण साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए समय समय पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन व सम्बन्धित थानों को इस हेतु कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है । साम्प्रदायिक रुप से संवेदनशील क्षेत्रों का निरन्तर दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाता रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 02.08.2022 को थाना श्यामदेउरवां के अति संवेदनशील माने जाने वाले ग्राम परसाखुर्द में नाग पंचमी के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम हेतु किये गये सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया गया । इस अवसर पर परसाखुर्द के लोगो से महोदय द्वारा वार्ता कर चर्चा की गयी । उनके त्यौहार को मनाने के लिए पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिया गया । इस दौरान थाना श्यामदेउऱवां प्रभारी निरीक्षक समेत सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।
Post a Comment