सांस्कृतिक प्रतिभा खोज में प्रतिभागियों ने किया प्रदर्शन
महमूद आलम महराजगंज: आजादी का अमृत महोसत्व के अन्तर्गत जनपद के सांस्कृतिक प्रतिभा खोज में सांस्कृतिक लोकगायन,लोक नृत्य,लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा, लोकनाट्य,भजन आदि विधाओं में 39 कलाकारो व उनकी टीमों द्वारा बाबा मैरेजहाल मऊपाकड में प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रर्दशन किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी डा0पंकज कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलन माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प देकर किया।
कलाकारो के प्रर्दशन के निर्णायक मण्डल हेतु तीन सदस्य में श्री अमित अजंन,सुनील सरगम व श्री बेचूदास पटेल रहे तथा सांस्कृतिक कला विशेषज्ञ के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह व प्रधानाचार्य जी एस बी एस इण्टर कालेज विजय बहादुर सिंह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रदेश के कोने- कोने में चिप प्रतिभाओं को खोजा जाए और उनको उचित मंच व सम्मान प्रदान किया जाए। सूचना व संस्कृति विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया यह मंच हमारे जनपद के कलाकारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जहां वह अपनी प्रतिभा को दिखा सकते हैं और प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान कायम कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि मैं कलाकारों की कला को देखकर अभिभूत हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कलाकारों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सभी कलाकारों में माँ सरस्वती का वास है और इस कारण कला का यह मंच बेहद पवित्र है। उन्होंने कहा कि आज आपकी प्रतिभा को देखकर यह विश्वास हो रहा है कि आपलोग निश्चित ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ेंगे और जनपद को पहचान दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि लुप्त हो रही लोक कलाओं के इस विविध रूप को एक मंच पर देखकर अपार हर्ष हो रहा है और इसके लिए सूचना विभाग बधाई का पात्र है।
उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी के सदस्य अमित अंजन ने लोक कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि वरिष्ठ कलाकार अपने कनिष्ठों का मार्गदर्शन करें और इस प्रकार के मंच प्रदान करवाने के साथ-साथ कलाकारों के लिए शासन की योजनाओं से अवगत भी करायें। इन्होंने स्वयं भी कई योजनाओं के बारे में बताया।
सांस्कृतिक प्रतिभा खोज में कार्यक्रम में कैलाश रसिया, नूरजहां, राजाराम भारती, ओमप्रकाश यादव, सुमन भारती, सुनीता यादव, जयकृष्ण यादव, रामसमुझ साहनी सहित विभिन्न लोक कलाकारों ने अपनी टीम के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंत मे जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शिरोमणि दूबे ने किया।
Post a Comment