यूपी में 17 सितंबर तक मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
लखनऊ: मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमोत्तर मध्य प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्रों में बना कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) चिन्हित कम दबाव के क्षेत्र में स्थापित हो गया है जो की अगले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिमोत्तर की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है। जोकि मानसून से आकर्षित होकर डिप्रेशन के रूप में 15 से 17 सितंबर तक परिवर्तित होने की संभावना है । उक्त मौसम संबंधी स्थितियों के प्रभाव से वर्षा / गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है:
• 14 सितंबर को छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। • 15-16 सितंबर के मध्य भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है तथा 17 सितंबर को भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
उक्त मौसम की स्थिति से शहरी क्षेत्रों में जलभराव, निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति, भूस्खलन और लगातार बारिश के कारण यातायात और बिजली लाइनों में व्यवधान होने की संभावना हो सकती है।
Post a Comment