सेवा पखवाड़ा के तहत ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे के नेतृत्व में चलाया गया स्वच्छता अभियान
कुदरहा, बस्ती अज़मत अली
कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुदरहा में सरदार भगत सिंह अमृत सरोवर पर सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि कुदरहा इंद्र कुमार चौधरी, रमेश चौधरी, राजू पांडेय, संजय पांडेय, रामा यादव, सोनू यादव के अलावा ग्रामीणों के साथ झाड़ू व फौडे से सफाई की और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने के लिए स्वच्छता अपनाना जरूरी है। युवाओं को विवेकानंद जी के बारे में जानकारी ले और उसे अपने जीवन में उतारे।
कार्यक्रम में गंगाराम दुबे, दिग्विजय गिरी, सदरूद्दीन, महेश कुमार, जितेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, संतोष दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment