युवा नेता शशि भूषण अग्रहरि ने ऐतिहासिक रामलीला मैदान को बचाने के लिए शुरू किया आमरण अनशन
युवा नेता शशि भूषण अग्रहरि ने ऐतिहासिक रामलीला मैदान को बचाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे, मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
महराजगंज: बृजमनगंज नगर पंचायत के रामलीला मैदान को पार्क बनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिसको लेकर शुक्रवार को शाम 4:00 बजे से ही विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शशि भूषण अग्रहरि ने अपने समर्थकों के साथ रामलीला मैदान पड़ाव में दरी बिछाकर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि हर हाल में बृजमनगंज का ऐतिहासिक धरोहर को बचा लूंगा चाहे इसके लिए मेरे प्राण ही चली जाए। जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी अपने निर्णय को बदलें और मैदान को खुले ही छोड़ें जिससे यहां पर ऐतिहासिक मेला हर वर्षों की भांति होता रहे।
युवा नेता शशि भूषण अग्रहरि के साथ नगर पंचायत के अन्य नेताओं ने भी अपने समर्थकों के साथ सहयोग दे रहे हैं और सब का मनसा है कि रामलीला मैदान के ऐतिहासिक अस्तित्व को प्रशासन खत्म न करे पार्क बनाना है तो बहुत सारी जगह नगर में और भी हैं ।वहां बना कर सुंदरीकरण करें।
आमरण अनशन को समर्थन कर रहे प्रमुख नेता में विनोद जयसवाल, दिलीप चौधरी, महेश जयसवाल, आशीष जायसवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमनगंज, समेत दर्जनों लोग शशि भूषण के हौसले की ताज देते हुए उनका समर्थन किया।
Post a Comment