नवनिर्वाचित ब्लॉक कमेटी की हुई बैठक ग्रहण कराया गया शपथ
नवनिर्वाचित ब्लॉक कमेटी की हुई बैठक ग्रहण कराया गया शपथ
जनपद के 12 ब्लॉकों में सितंबर माह में कमेटियों का हुआ था गठन
महाराजगंज
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ महाराजगंज की जनपदीय कमेटी द्वारा 12 ब्लॉकों का चुनाव 25 सितंबर तक संपन्न करा लिया गया था नवनिर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए विजई प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण 30 सितंबर को होना पूर्व निर्धारित था जिसे आज संपन्न करा लिया गया।
3 वर्ष पूर्ण होने पर जनपदीय एवं ब्लाक कमेटियों का पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न होना था। जिसे अगस्त माह की बैठक में तय किया गया कि ब्लॉकों का गठन सितंबर माह में करा लिया जाएगा और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक 30 सितंबर को संपन्न होगी।
इसी संबंध में 30 सितंबर को समस्त ब्लॉक कमेटी नवगठित ब्लॉक कमेटी की बैठक जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई जिसमें ब्लॉक स्तरीय शिक्षक शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण जनपदीय चुनाव एवं अन्य शिक्षक समस्याओं पर विचार करते हुए नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विनय पाठक द्वारा किया गया तथा शपथ ग्रहण प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय मणि त्रिपाठी द्वारा कराया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जनों में जिला संरक्षक वसीम लाखा वसी उल्लाह खान मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी मंडल महामंत्री विजय शंकर त्रिपाठी जिला अध्यक्ष अजय पांडे जिला उपाध्यक्ष संजय राय बृजमनगंज ब्लॉक ब्लॉक अध्यक्ष राम सजीवन गुप्त निचलौल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश मिश्र नौतनवा अध्यक्ष अनिल सिंह ब्लॉक महामंत्री प्रकाश चंद्र द्विवेदी अजय वर्मा सहित समस्त ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे
Post a Comment