अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर एक दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला का हुआ आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर एक दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला एवं ई-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
महाराजगंज: बेसिक एजुकेशन मूमेंट आप इण्डिया के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह, उप सचिव, उ०प्र० बेसिक परिषद, प्रयागराज ने सभी शिक्षकों को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए गुरु की महिमा को बताया। उन्होंने कहा कि विश्व के शिक्षकों के योगदान, उनके समपर्ण भाव, कर्तव्यनिष्ठा को उजागर कर उन्हें प्रोत्साहित करने तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। विशिष्ट अतिथि राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुनील आनंद, गोण्डा ने शिक्षक के कर्तव्यो को कविता के माध्यम से बताया। राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक पूरन लाल चौधरी, बहराइच, श्री राम, बलरामपुर, मुनव्वर मिर्जा, श्रावस्ती आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि इस वर्ष का थीम है "शिक्षा में बदलाव शिक्षकों के साथ शुरू होता है।" 5 अक्टूबर को मनाये जाने वाले इस आयोजन का मुख्य आकर्षण है ऐसे शिक्षकों का सम्मान जो अपने जिम्मेदारी व कर्तव्यो के प्रति समर्पित है। महाराजगंज के नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार ने अपने कार्यों व शिक्षण विधियों को प्रस्तुत किया। अन्त में सभी शिक्षकों को ई प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Post a Comment