24 C
en

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पंखे से लटकता मिला शव


 कुदरहा,बस्ती अज़मत अली:  कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहादुरपुर गवईया में तीस वर्षीय ताहिरा खातून पत्नी अब्दुल सलाम ने अपने ससुराल बहादुरपुर गवईया स्थित मकान में फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली है। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल कलवारी पुलिस फोरेंसिक यूनिट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया । कलवारी पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतका द्वारा अपने कमरे में लगे पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। पीएम रिपोर्ट आने कर बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।

        मृतका ताहिरा खातून अपने घर पर सास, ननद एवं दो बच्चे के साथ रहती थी । पति अब्दुल सलाम एवं ससुर विदेश में रहते हैं। इनकी शादी को करीब 9 वर्ष हुए थे। मृतका के पिता मुस्तफा हुसैन निवासी रमवापुर कला थाना नगर के प्रार्थना पत्र के आधार पर शव का नियमानुसार पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया । मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। मृतका की दस वर्षीय बेटी अल्फिया पाँच वर्षीय बेटा सलमान का घटना के बाद रो रो कर बुरा हाल है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment