साइबर जागरुकता अभियान के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: गुरुवार को पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में थाना लालगंज जनपद बस्ती में साइबर जागरुकता अभियान के अन्तर्गत साइबर अपराध से बचाव के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्रनाथ चौधरी के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी रूधौली महोदया प्रीती खरवार के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह मय हमराह साइबर क्राइम टीम (सीसीटी) उ0नि0 राजेश कुमार गुप्ता, क0आ0 कृष्ण कुमार शर्मा ,का0 अभिषेक यादव , म0का0 प्रिया मिश्रा द्वारा थाना लालगंज क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले रामजानकी विद्यालय महादेवा में समस्त शिक्षकों एवं छात्राओं को जागरुक किया। साइबर अपराध से बचने के उपाय व होने वालें साइबर अपराध के तरीकों के बारे में बताया। जागरुकता के तहत कार्यशाला में साइबर अपराधियों द्वारा आमतौर पर कियें जा रहें अपराध निम्नवत है -
1. सोशल मीडिया जैसे- फेसबुक, वाट्सएप्प के माध्यम के विडियों / वायस कालिंग के तरिकों
2. पेन ड्राइब (USB) लगाकर कम्प्यूटर जैसे उपकरणों के माध्यम से डाटा ( आवश्यक सूचना ) चोरी कर लेना
3. OTP ( वन टाइम पासवर्ड ) के माध्यम से – मोबाइल नम्बरों पर आने वालें ओ0टी0पी0 मैसेज को पूछकर बैंक के खातों से पैसा आहरित ( निकाल ) लेना
*कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले समस्त शिक्षकों एवं छात्राओं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 1930 व बेवसाइट https://cybercrime.gov.in/ के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही थानों की साइबर क्राइम टीम द्वारा भी अपने थाना के अन्तर्गत आने वाले स्कूलों में एवं विभिन्न जागरुकता करने वालें स्थानों पर अभियान के तहत साइबर जागरुक किया। जिससे अपराधी द्वारा किये जाने वाले फ्राड को रोका जा सके* ।
जागरूक करने वाली टीम में थानाध्यक्ष लालगंज दिलीप कुमार सिंह, उ0नि0 राजेश कुमार गुप्ता, क0आ0 कृष्ण कुमार शर्मा,
का0 अभिषेक यादव, म0का0 प्रिया मिश्रा शामिल रहे।
Post a Comment