24 C
en

जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन


महराजगंज:  क्षैत्रीय आयुर्वेदिक एंव यूनानी प्रभारी अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया हैं कि सप्तम् आयुर्वेद दिवस 23  अक्टूबर, 2022 के अंतर्गत "हर दिन हर घर आयुर्वेद" कार्यक्रम के द्वारा आयुर्वेद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद स्तर  पर आयुर्वेदिक जीवन पद्यति से सम्बन्धित विषयों पर सभी विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र / छात्राओं के मध्य "मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता" विषय पर 3 मिनट की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रत्येक विद्यालयों से अधिकतम 03 छात्र / छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।



 उक्त भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार के रूप में क्रमशः रू0 5100, रू0 2100, रू0 1100, रू0 501X2 विजेता निर्धारित है, जनपद में उक्त प्रतियोगिता की तिथि 11 अक्टूबर, 2022 समय प्रातः 11 बजे स्थान जी०एस०वी०एस० इण्टर कालेज महराजगंज में सुनिश्चित की गयी है। 



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment