70 वर्षीय महिला की नहर में डूबने से मौत
महाराजगंज: जनपद के बृजमनगंज ब्लाक के ग्राम सभा बंजरहा टोला श्रीरामपुर के रहने वाली लगभग 70 वर्षीय सोमाना पत्नी विदाई को डूबने से हुई मौत घर वालो का रो रो कर बुरा हाल प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक किसी कार्य के लिए फुलवरिया गांव की तरफ गई थी।आते वक्त पैर में कीचड़ लगाने के कारण पास में नहर में धोने के लिए गई जिससे उसका पैर फिसल कर नहर में चली गई और उसकी डूबकर मौत हो गई खबर लिखने तक उसकी पोस्टमार्टम नहीं हुई थी
Post a Comment