पुलिस चौकी कुदरहा पर पीस कमेटी की हुई बैठक
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: शनिवार को लालगंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कुदरहा पर आगामी त्यौहार बारावफात को लेकर चौकी प्रभारी कुदरहा सुरेश कुमार ने मदरसे से जुड़े लोगों और क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ शांति कमेटी की बैठक की। बारावफात के जुलूस और कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और कानून व्यवस्था सही रूप से रहने के लिए चर्चा की गई।
बैठक में प्रधान प्रतिनिधि जिभियांव सदरुद्दीन, इमाम अली, तसौव्वर अली,मौलाना मेराज अहमद,कारी सद्दाम हुसैन, मौलाना बेलाल अहमद,मोहम्मद हुसेन,गौहर अली, तबारक अली, शादाब रज़ा, हाफिज यासीन,नईम,गुफरान,शाह आलम सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
Post a Comment