नगर पंचायत बृजमनगंज फागिंग मशीन फुस्स, स्वास्थ विभाग भी झाड़ रहा है पल्ला, जनता मच्छरों के प्रकोप से दिन रात हो रही है बेहाल
महाराजगंज: बृजमनगंज नगर पंचायत में मच्छरो के प्रकोप बढती ही जा रही है। जिस वजह से नगर पंचायत वासी दिन रात परेशान हो रहे है। मजे की बात देखा जाय तो बृजमनगंज नगर के प्रस्तावक अध्यक्ष व ई वो चैन की वंशी बजा रहे हैं जबकि नगर वासी बेहाल और परेशान हो रहा है । अगर नगर वासियों से की बात करें तो नगर में नगर पंचायत कार्यालय द्वारा लगभग आधे आधे सालों से फागीग नहीं की गई है। जबकि डेंगू पूरे प्रदेश में अपना कहर बरपा रही है और सरकार भी इस पर चिंतित है और इससे बचने के लिए निरंतर ग्रामीण और शहरों के प्रशासन को आदेश देकर उन्हें अलर्ट कर रही है समस्त संस्थानों को अपने-अपने आस्था से कार्य करें। लेकिन वही नगर पंचायत बृजमनगंज के जिम्मेदार गले पर हाथ रखकर भयावह स्थिति का इंतजार कर रहा है।
बताते चलें नगर के गलियों के नालियों का साफ सफाई भी समय से नही हो रही है जिसको लेकर नालियों में पनपने वाले मच्छरो को रोकने के लिए एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया जाता है लेकिन ये सब न होने से मच्छर और गन्दगी के कारण कई तरह की बीमारी मलेरिया ,डेंगू होने की संभावना रहती है तथा मच्छरो की काफी संख्या में इजाफा होने से लोगो की रात की नींद हराम हो ही रही है वही दिन में भी नगरवासी घरों में मचरदानी और क्वायल का प्रयोग कर रहे है।स्थाई लोगो का कहना है कि नगर पंचायत बृजमनगंज में फागिंग के साथ साथ नालियों का साफ सफाई तथा दवा एवं कूड़े वाले स्थानों पर डीडीटी का छिड़काव करने की मांग की है।जब की नगर पंचायत में फंगिग मशीन और दवा मौजूद है लेकिन नगर पंचायत के लोग अनदेखी कर रही है। नगर वासियों ने बातचीत में कहा की नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने लाउडस्पीकर और जनसंपर्क कर जीना हराम कर दिए हैं बाहर निकल कर बैठे तो नेताजी और उनके समर्थक मच्छर बन कर काट खाने को तैयार है और अंदर साक्षात मच्छर देवता रात और दिन की चैन हराम कर दिए है। इस संबंध में ई वो बृजमनगंज अवध प्रकाश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की फागिंग मशीन खराब है इस लिए फागिंग कार्य नही हो पा रहा है। वही बृजमनगंज सीएससी के अधीक्षक ने बातचीत के दौरान बताया ग्राम सचिव वालों को प्रधान निधि में पैसा आवंटित कर दिया गया है। और समस्त प्रधानों ,आशा और एनम को आदेशित कर दिया गया है कि अपने अपने ग्राम सभाओं में छिड़काव और फागिंग कराएं, शिकार मिले पर उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
कुल मिलाकर देखा जाए तो नगर पंचायत बृजमनगंज, स्वास विभाग और जन प्रतिनिधि मलाई काटने में व्यस्त है और जनता बेहाल और परेशान है जाए तो जाए कहां प्रधान अपने प्रधानी में मस्त और नगर पंचायत बृजमनगंज की नेता गढ़ चुनावी समर में सिर्फ विकास के वादे कर जनता से उठ मांगने में व्यस्त हैं जबकि जनता की परेशानियों से किसी का सरोकार नहीं है। आखिर आमजानता का सुधि कौन लेगा यह ये एक यछ प्रश्न है।
Post a Comment