सांसद खेल महाकुंभ को लेकर कुदरहा ब्लाक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख कुदरहा अनिल दूबे व खेल प्रभारी पं० सरोज मिश्र ने की बैठक
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: आगामी दिसंबर माह में होने वाले सांसद खेल महाकुंभ को लेकर कुदरहा ब्लाक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख कुदरहा अनिल दूबे व खेल प्रभारी पं० सरोज मिश्र के नेतृत्व में शुक्रवार को बैठक कर रुपरेखा तैयार की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए पं० सरोज मिश्र ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन 21 से 30 नवम्बर तक होगा। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 के बच्चे भाग ले सकेंगे। साथ ही ग्रामीण अंचल के प्रतिभावान खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से दौड़, क्रिकेट, वालीबॉल, कबड्डी, खो - खो, हैंडबॉल, ऊंची कूद, शतरंज, हांकी, जूडो, फुटबॉल, कैरम, लंबी कूद, बैडमिंटन, क्षेपण, वालीवाल की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। ब्लॉक स्तर से तैयार टॉप टेन खिलाड़ी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। कुदरहा का ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन राघव राम वचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ के प्रांगण में होगा। विकास खण्ड कुदरहा में सांसद खेल महाकुंभ का सेमीफाइनल 10 से 16 दिसम्बर तक खेला जाएगा। ब्लॉक प्रमुख कुदरहा अनिल दूबे, खेल प्रभारी पं0 सरोज मिश्र व खण्ड विकास अधिकारी वर्षा बंग ने राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ के परिसर का निरीक्षण किया। मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र त्रिपाठी, युवा खेल अधिकारी राधा गुप्ता, अमित शुक्ला, आलोक त्रिपाठी, रवि पाण्डेय, रजनीश गोस्वामी, संतोष दूबे, संजय पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment