राघव रामबचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ कुदरहा के परिसर में एक दिवसीय दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: गुरुवार को युवा समाजसेवी सत्यम यादव की अध्यक्षता में राघव रामबचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ कुदरहा के परिसर में एक दिवसीय सोलह सौ मीटर लंबा युवा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गोरखपुर के दीपक यादव ने प्रथम,संतकबीरनगर के अश्विनी पाल द्वितीय और बस्ती के हृदय राम यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि महादेवा विधायक दूध राम ने प्रथम स्थान पाने वाले को 4,000 रू नगद और शील्ड, द्वितीय स्थान वाले को 2,000 रू नगद और शील्ड तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 1000 रू नगद और शील्ड देकर पुरस्कृत किया।
युवा दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि महादेवा विधायक दूधराम व विशिष्ट अतिथि कुदरहा ब्लॉक प्रमुख अनिल दूबे, भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव देवा ने फीता काटकर किया।
महादेवा विधायक दूधराम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। साथ ही साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल में प्रतिभाग कर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन करते हैं।
विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे ने कहा कि द्वाबा क्षेत्र में इस तरह का प्रतियोगिता का होना एक प्रशंसनीय कार्य है। जिससे युवाओं को अच्छा मंच मिलता है। साथ ही साथ युवाओं को बस्ती सांसद खेल महाकुंभ में आने का आवाहन भी किए।
निर्णायक की भूमिका पहलवान संजय यादव व अखिलेश यादव ने निभाया। आए हुए अतिथियों व खिलाड़ियों का कार्यक्रम आयोजक सत्यम यादव व कृष्ण चंद्र यादव ने स्वागत किए। सोलह सौ मीटर की दौड़ में कुल 107 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे बस्ती के 91,अम्बेडकर नगर के 7, गोरखपुर के 3, संतकबीरनगर के 6 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में रामप्रकाश यादव, रमेश चौधरी, जय सिंह चौधरी, राजेश यादव, इंद्र कुमार, संजय यादव, जमुना, रामचंद्र, महेश राव, राजेंद्र, राघवेंद्र, चंद्रशेखर,जीत बहादुर यादव, विजयदीप सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment