मऊ नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में भाजपा खेल सकती है यादव पर दांव!
नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से अब भाजपा में भी अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर उठापटक शुरू हो चुकी है
इस बीच नगरपालिका के परिसीमन में जिस तरीके से विस्तार हुआ है उसमें ओबीसी में यादवों और अनुसूचित जाति का वोट जैसे बढ़ा है, उसके बाद अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर नए-नए नाम भी सामने आने लगे हैं
इस बीच पहला नाम भाजपा के जिला मंत्री अरविन्द यादव का आ रहा है, जो भाजपा के तमाम चुनाव में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते रहे हैं, लेकिन इस बार लगता है कि नगर निकाय अध्यक्ष के दावेदार अरविन्द यादव हो सकते हैं
वहीं दूसरा सबसे बड़ा चेहरा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी बताए जाने वाले सुनील यादव का भी नाम चर्चाओं में है। बताया यहां तक जाता है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केंद्रीय नेतृत्व तक सुनील यादव का नाम चर्चाओं में सबसे खास है।
पर भाजपा में दावेदारी की बात करें तो जननायक की छवि बना चुके और मुख्तार अंसारी के खिलाफ लगातार बुलंद आवाज उठाने वाले छोटे लाल गांधी का नाम भी चर्चाओं में सबसे खास है.. क्योंकि बताया जाता है कि यह भाजपा में करीब तीन दशक से लगातार सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं और संघ में भी इनकी छवि अच्छी मानी जाती है। छोटेलाल गांधी के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि शहर के वैश्य समाज के वोट के लिए एक अच्छे नेता साबित हो सकते हैं।
वहीं चर्चाओं में चौथा बड़ा नाम भूमिहार समाज के बड़े नेता की पत्नी बताई जा रहीं है
Post a Comment