24 C
en

बृजमनगंज पुलिस क्यूं नही खंगाल रही है सचिवालय का सीसीटीवी कैमरा, कहीं चोरों को बचाने में नहीं लगी पुलिस?


 


महाराजगंज : जिले के  बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम सभा गुजरौलिया में चोरी की घटना को लेकर प्रेमप्रकाश उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय गायत्री प्रसाद उपाध्याया ने थाना बृजमनगंज में  पत्र देकर लगाई  गुहार बताते चले कि प्रेमप्रकाश उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय गायत्री प्रसाद उपाध्याया ग्राम सभा गुजरौलिया थाना बृजमनगंज  जिला महाराजगंज का निवासी है। वह अपना कृषि यंत्र (कल्टीवेटर) अपने खलिहान में रखे हुए था। बीते 2 नवंबर दिन मंगलवार को रात में लगभग 12 से 1 बजे के बीच में कृषि यंत्र चोरों द्वारा उठा लिया गया और उसी के बगल में ही दक्षिण तरफ ग्राम सचिवालय है जिस पर सीसी टीवी कैमरा लगा हुआ है अगर सीसीटीवी कैमरे की फोटेज निकली जाए तो पूरी तरह से चोरी की घटना का परिणाम पर्दाफाश हो सकता है चोरी की घटना से ओमप्रकाश बहुत आघात है। अगर पुलिस ग्राम सचिवालय पर लगे सीसी टीवी कैमरे की फोटोज निकलवा कर  देखे और क्षेत्र में बढ़ रही लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे शातिर अपराधियों पर अंकुश लगा सकती है। लेकिन पूरे प्रकरण पर विचार किया जाए तो तो पुलिस के रवैए पर सवालिया निशान उठना लाजमी है कहीं पुलिस किसी दबाव में आकर चोरों को नजरअंदाज नहीं कर रही है सूत्रों को माने तो  बृजमनगंज क्षेत्र में लगातार कई चोरियां संज्ञान में आई हैं, जिसे पुलिस नजरअंदाज कर उच्च अधिकारियों को भ्रमित कर रही है। जहां  क्षेत्र के लोगों में पुलिस पर विश्वास उठता दिख रहा है वही आमजन शातिर चोरों भयभीत भी है।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment