बृजमनगंज में लेदवा चौराहे पर दो पक्षों के कहासुनी का मामला गरमाया, पुलिस की धरपकड़ जारी
महाराजगंज
बृजमनगंज के लेदावा चौराहा पर आज देर शाम लगभग 7 बजकर 30मिनट पर दो पक्षों में कहा सुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला मात्र कहासुनी का था और बाद में मारपीट भी हुई । दोनों पक्षों में पहले से ही रंजीश थी, पुलिस की भारी बल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर धरपकड़ जारी कर दिया है। पुलिस बल की भारी संख्या को देखकर चौराहे वासी पूरी तरह से भयभीत हैं और अपनी अपनी दुकानें बंद कर घर को जाने में अपने सामानों को इकट्ठा करने में लगे है। फिलहाल अभी तक पुलिस एक पक्ष के अनगिनत लोगों को घरों पर दबिश दे रही है और कुछ को पूछताछ के लिए थाने पर ले गई है।
Post a Comment