सेंट जेवियर्स सीनियर्स सेकेंडरी स्कूल बस्ती के वार्षिक उत्सव में बच्चों की प्रस्तुति में मनमोहा
बस्ती: आज नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सेंट जेवियर्स सीनियर्स सेकेंडरी स्कूल बस्ती का वार्षिक उत्सव बड़े ही उत्साह एवं धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, प्रबंध निदेशक राजीव कुमार एवं प्रधानाचार्या श्रीमती सोनी कुमारी ने दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य गण, शहर के कई गणमान्य लोग एवं अभिभावक गण मौजूद रहे। तत्पश्चात बच्चों ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसी क्रम में विशेष आकर्षण स्वरुप मलयालम नृत्य ग्रामीण नृत्य परंपरागत नृत्य, कौवाली, कजरी नृत्य छत्तीसगढ़ी नृत्य, इंडिया नृत्य, देवा गीत, पंजाबी नृत्य आदि अनेकानेक नृत्य प्रस्तुत करके कार्यक्रम को मनमोहक बनाया।
Post a Comment