24 C
en

ओम प्रकाश राजभर के कार्यालय की संदिग्धों ने की रेकी, अरविंद राजभर ने गृह विभाग से की शिकायत


 

अरविंद राजभर ने बताया कि मुख्यमंत्री और गृह विभाग से की गई इसकी शिकायत


लखनऊ। हर मुद्दे पर बेबाक बोलने के कारण लगातार चर्चाओं में बने रहने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बड़े बेटे पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने आरोप लगाया है कि कुछ संदिग्ध लगातार पार्क रोड स्थित पार्टी कार्यालय की रेकी कर रहे हैं। इंटरनेट काल से सपा का कार्यकर्ता बताते हुए कोई व्यक्ति कुछ दिनों से धमकियां भी दे रहा है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और गृह विभाग से की गई है। 

उन्होंने बताया है कि शुक्रवार को दिन में चार संदिग्ध व्यक्ति जो मारूति स्वीफ्ट कार से कार्यालय से आए थे उन्होंने कार्यालय का अंदर व बाहर से वीडियो बनाया। कार्यालय प्रभारी द्वारा आपत्ति दर्ज किए जाने पर उसे धमकाते हुए चले गए। कार्यालय प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस आयुक्त लखनऊ को पत्र दिया है। अरविंद राजभर ने बताया है कि कार्यालय के बेसिक फोन पर धमकी वाले फोन आ रहे हैं। 

गौरतलब है कि ओम प्रकाश राजभर इन दिनों सपा पर हमलावर हैं। हर मंच से वह इस बात का जिक्र कर रहे हैं सपा सिर्फ एक जाति विशेष की राजनीति करती है। सपा नेताओं को अन्य पिछड़ी जातियों से कोई लेना देना नहीं है, सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करते हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment