बस्ती पहुंचे ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, सदस्यता शुल्क के बदले सुरक्षा की गारंटी पर खुलकर बोले राजभर
बस्ती: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बस्ती पहुंचे, उन्होंने अपनी पार्टी के तीन साल के सदस्यता के बदले सुरक्षा वाले बयान पर कहा की लोग बाल की खाल निकाल रहे हैं हमारी पार्टी का सदस्यता शुल्क 10 रूपए हैं, हम 10 रूपए में सदस्य बनाते हैं तो तीन साल की गारंटी लेते हैं, तीन साल के अंदर कोई भी आप का दुख होगा सुख होगा हमारा नेता आप के यहां जाएगा आएगा, हम इस लिए लोगों को समझाते हैं हम जातिगत जनगणना चाहते हैं, हम एक समान अनिवार्य फ्री शिक्षा, गरीबों को फ्री शिक्षा के लिए आप का सहयोग चाहते हैं, हम प्रदेश में शराब बंदी, घरेलू बिजली फ्री के लिए आप का सहयोग चाहते हैं, अगर यह चीज सही है तो हम से जुड़िए और 10 रूपए का सदस्य बनिए, तीन साल तक आप के सुख दुख में हमारे नेता आते जाते रहेंगे आप को तेल का पैसा नहीं देना पड़ेगा।
वहीं गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा की गठबंधन तो होंगे चुनाव अभी दूर हैं जब नजदीक आएगा तो उस पर फैसला होगा, अभी हम लोग महिला अधिकार रैली निकाल रहे हैं, यात्रा के माध्यम से अपनी पार्टी को जनता से जोडने की कवायद होती है, भारत जोड़ो यात्री पर उन्होंने कहा की भारत कहां टूटा है जो उस को फेविकोल लगा कर जोड़ने जा रहे हैं, महिलाओं के आरक्षण पर उन्होंने कहा की महिलाओं को राजनीति और नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए, शिक्षण संस्थाओं, सरकारी और गैर सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित होनी चाहिए।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा की बेशक राहुल गांधी जी मेहनत कर रहे हैं और उस का रिजल्ट भी उन को मिल रहा है, यात्रा के माध्यम से जहां तक वो अपना संदेश पहुंचा रहे है लोगों का साथ मिल रहा है, वहीं राहुल गांधी के 2024 में प्रधानमंत्री के सवाल पर राजभर हंसने लगे और कहा की अभी वह बहोत दूर हैं, उन्होंने कहा की देश की आजादी के बाद सबसे ज्यादा विकास का काम कांग्रेस ने किया, लाख पार्टियां सत्ता में आएं लेकिन जितना काम कांग्रेस ने किया कोई नहीं कर सकता, आजादी के बाद देश की तमाम आवश्यक्ता था उन आवश्यक्ताओं को देख कर कांग्रेस ने काम किया, आज उसी को लोग आगे बढा रहे हैं आज लोग एक्सप्रेसवे की बात करते हैं लेकिन उस से पहले तो वहां पर सड़क थी न, उसी का चौड़ीकरण हो रहा है।
Post a Comment