24 C
en

सपा को लगा बड़ा झटका पूर्व विधायक राम ललित चौधरी ने थामा सुभासपा का दामन, मिली बड़ी जिम्मेदारी


 यूपी: बस्ती जिले में समाजवादी पार्टी के भले ही 4 विधायक मौजूद हो लेकिन आज एक बड़ा झटका समाजवादी पार्टी को मिला है। रामनगर के विधायक पूर्व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम ललित चौधरी ने आज समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। जयपुरवा स्थित अपने आवास पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई, ओम प्रकाश राजभर ने राम ललित चौधरी को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत करते हुए उनके पद एवं सम्मान को अचानक बढ़ा दिया है। अपने इस सम्मान को पाकर राम ललित चौधरी काफी गदगद हैं और उन्होंने कहा है कि वे आजीवन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लिए कार्य करते रहेंगे क्योंकि जिस विपरीत परिस्थितियों में सुहेलदेव पार्टी ने उनका साथ दिया है वैसे ताउम्र भूल नहीं सकते हैं। इस दौरान महादेवा से विधायक दुधराम, जिलाध्यक्ष अमन राजभर, बृज भूषण मिश्रा, सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment