24 C
en

बृजमनगंज पुलिस की रात्रि गश्त हवा हवाई, इनायतनगर चौराहे पर चोरी

 


इनायत नगर चौराहे पर चोरी बृजमनगंज पुलिस की रात्रि गश्त हवा हवाई

महराजगंज: बृजमनगंज के इनायतनगर चौराहे के पास स्थित एक गल्ले की दुकान में शुक्रवार रात अज्ञात चोरो ने खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर काउंटर में रखा 35 हजार रुपया चोरी कर लिया। अमित जायसवाल की इनायतनगर चौराहे के पास गल्ले की दुकान है। शुक्रवार की रात दुकान बंद कर दुकान के पीछे अपने मकान में सोने चले गए शनिवार को सुबह दुकान खोला तो देखा खिड़की का ग्रिल उखड़ा हुआ मिला और कैश काउंटर में रक्खे 35 हजार रुपए गायब थे। घटना की सुचना पर एसो अजीत प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। दुकान मालिक ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

इनायतनगर चौराहे पर इस तरह की घटना से पुलिस की रात्रि गश्त के दावे हवा हवाई साबित हो रहे है। मुख्य मार्ग के मुख्य चौराहे पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे कर बृजमनगंज पुलिस को चुनौती दे दिया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment